एक छोटेसे शहर की कहानी है। वहां सिर्फ एक चिड़ियाघर था!और अधिक पंछी इकट्ठा करने के लिए उस चिड़ियाघर का मालिक भीकू अक्सर बाहर दाना पानी रखता था। कुछ पंछी दाना चुगकर चले जाते, तो कुछ वहीं बस जाते। इसी तरह यहां तरह तरह के पंछी बस गए और पंछियों की संख्या बहुत बढ़ गई!…