Skip to content

Abhinav Lanjewar

Menu
  • About Me
  • Contact
  • Other Instagram Pages
Menu

डरना नहीं है!

Posted on 21 April 202025 April 2020 by AbhinavLanjewar

सुनो दोस्तों एक बात कहनी थी, उसके बारे में जो एक दिन आया,
और जिसने सारे किस्से-कहानियों के परे एक बात सिखाई है,
के डरना नहीं है..
लेकिन घर से बाहर निकलकर उसका सामना करना नहीं है।

हर दिन मानो एक नया तूफान था।
पढ़ाई-लिखाई वालों के इम्तहान,
तो दफ्तर में क्या होगा इसका ना हमें अनुमान था।
हमेशा हमसे हर कोई यही कहता आया है, के डरो नहीं, लड़ो।
भागो नहीं, सामना करो।
फिर एक दिन आया वह जिसने इन सारी बातों के परे एक बात सिखाई है,
के डरना नहीं है..
लेकिन घर से बाहर निकलकर उसका सामना करना नहीं है।

किसिका गुलाम बने रहना भी आसान नहीं था।
गांधी बोले डरो नहीं, तमाचा खाओ, लेकिन मारो नहीं;
भगत बोले सामने आओ और तमाचे का जवाब दो;
तो सुभाष बोले कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा!
लेकिन आज २०२० में आया वह जिसने इन सारी बातों के परे एक बात सिखाई है,
के डरना नहीं है..
लेकिन घर से बाहर निकलकर उसका सामना करना नहीं है।

जहां राजपूतों ने खिलजी के खिलाफ भी उसूल ना छोड़ा,
मराठों ने कभी औरंगज़ेब के आगे अपना हौसला ना तोड़ा,
उसी धरती पर इस सदी में आया वह जिसने इन सारी बातों के परे एक बात सिखाई है,
के डरना नहीं है..
लेकिन घर से बाहर निकलकर उसका सामना करना नहीं है।

इनकी बहादुरी और सीख को नमन करते आए हो ना!
इनकी कहानियां पर्दे पर देख आखों में आंसू और हाथों से तालियां बजाते आए हो ना!
तो सुनो, बाहर भी ऐसे ही सैकड़ों सूरमा वर्दी पहने तैनात हैं।
कुछ की वर्दी खाकी और कुछ की सफेद है।
सफेद वर्दी बीमार शरीर का इलाज करने अपने शस्त्र इस्तेमाल कर रही है,
और खाकी वर्दी कुछ कम दिमाग वालों को ठीक करने के लिए अपने!
निवेदन है आपसे, कि इनकी मुश्किलों को और इस बीमारी को और आगे मत बढ़ाइए,
काफी समय गवां दिया है, अब तो समझ जाइए।
मान लिया के डरना नहीं है..
लेकिन घर से बाहर निकलकर उसका सामना भी करना नहीं है।
घर से बाहर निकलकर उसका सामना भी करना नहीं है।

2 thoughts on “डरना नहीं है!”

  1. Nidhi says:
    28 April 2020 at 9:13 PM

    Amazing !!! 👌👏🏻

    Reply
    1. AbhinavLanjewar says:
      28 April 2020 at 9:23 PM

      Thank you Nidhi! 🙂

      Reply

Leave a Reply to AbhinavLanjewar Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Navigate to

  • About Me
  • Contact
  • Other Instagram Pages